उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के बारे मैं बहुत ही अच्छा फैसला लिया गया - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, March 21, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के बारे मैं बहुत ही अच्छा फैसला लिया गया


 झांसी


उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के बारे मैं बहुत ही अच्छा फैसला लिया गया है कि जितने भी आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया है अब  इन कर्मचारियों के खातो में हर महीने कम से कम 16हजार से लेकर 20 हजार रुपये जाएगा और साथ में यह बोला के जो अब तक कोई निश्चित मानदेय नहीं था जो अब सरकार के इस फैसले से करीब1.99लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने विधान भवन के तिलक हाल में पत्रकारों से बात करते हुए आउटसोर्स पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिये लखनऊ में एक निगम  का गठन की भी घोसणा की और कहा कि इस निगम के जरिये आउटसोर्स वाले कर्मचारियों की सेवा संबंधी मामले देखे जाएंगे इससे उनका शोषण नहीं हो सकेगा आउटसोर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया को सुनियोजित और पारदर्शी बनाने के लिए एक गैर लाभकारी संस्था उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम गठित किया जाएगा जिसको लेकर के संपूर्ण उत्तर प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने अपने जिलो में एक एक ज्ञापन सौंपा गया जिलाधिकारी को जो उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज मुख्यमंत्री को भेजा गया अपने अपने हको कि मागो को लेकर के और जो उन लोगो का शोषण किया जा रहा है कम्पनियों के द्वारा वह भी बताया गया है उसी कड़ी में

जनपद झांसी कृषि उत्पादन मंडी समितियों में प्रेवेश व निकास द्वारो पर लगे धर्मकांटो पर कर्मचारियों को मासिक वेतन समय पर नही मिलना व 11सूत्रीय मॉगों को पूरा किये जाने के संबंध में दिया गया  एसोसिएशन जिला झांसी के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज  उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को एक संबोधित ज्ञापन के द्वारा अपने हको की मांगों को लेकर के एक ज्ञापन जिला अधिकारी के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज को भिजवाया गया जिसमें ग्यारह सूत्रीय मांगो को पूरा करने की माग की गयी और साथ ही जो नियुक्त फर्म  लियोट्रॉनिक स्केल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी अमृतसर पंजाब 143001के द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समितियों में प्रवेश व निकासी द्वारो पर स्थापित वे व्रिज पर कर्मचारियों को वेतन के रूप में लगभग छै हजार से लेकर साड़े छै हजार रुपए प्रति माह मासिक वेतन दिया जाता हैं जोकि न्यायोचित नहीं है सभी कर्मचारियों से 12घंटे कार्य लिया जाता हैं नियोम्ता फर्म लियोट्रॉनिक स्केल प्रा.लि. के मैनिजर्स आदी के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों का वेतन एक सथी के एकांउट में डाल दिया जाता हैं कई दिनो तक यह पता नही चलता है की हमारा वेतन आया है के नहीं और समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता है जिससे कर्मचारियों को पी.एफ. ई. एस. आई.आदि सुविधाओ का लाभ का अता पता नहीं रहता है कर्मचारियों में रोष व्याप्त है सभी कर्मचारियों को पूरा परिवार वेतन पर आश्रित है समिति के हित में तैनात धर्म कांटा कर्मचारी पूरी लगन व मेहनत के साथ कार्य करते है और फिर भी कम्पनी वाले समय पर वेतन नही देते है और ओवर समय तक कार्य भी कराते है संपूर्ण उत्तर प्रदेश व अंय प्रदेशों में और हम सभी को मौखिक व मोबाइल काल आदि के माध्यम से तैनात कर्मचारी अपने मासिक वेतन की मांग करते चले आ रहे है जो कि समय से वेतन नही मिलती है जिस कम्पनी फार्म के मनीजर घनंजय तिवारी कपिल सर रघु शर्मा सुनील लोगो से जब जब समय से अधिक समय गुजर जाने पर फोन किया जाता है वेतन मागने के लिए तो यह सभी नाम दर्ज लोग अभर्द भाषा का प्रयोग करते हुए कहते है की काम करना है तो करो वरना नौकरी से निकाल दिया जायेगा और साथ मे यह भी धमकियां देते है कि जिस समय इन सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को भर्ती किया गया था उसी समय कुछ कोरे कागजो पर दस्तखत करा लिये गये थे जिसका यह लोग दुरूपयोग करने कि धमकियां देते है यह सभी नामदर्ज लोग जो लोग लिख  देगे और कोरे कागजो पर वही मान होगा और उलटे तुम लोगो के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करा देगे और तुम लोग कुछ भी नही कर पाओगे और जब हम लोगो की मर्जी होगी तब सैलरी भेजेंगे  जिससे के चलते सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के परिवारों मे आये दिन लड़ाई झगड़े होते है वेतन को लेकर के क्योंकि एक तो छै हजार से लेकर साड़े  छै हजार रूपया देते है मासिक वेतन का और वह भी समय पर नही मिलता है वह भी कई महिने तक रोक दिया जाता है जिसके चलते घर परिवार में कलेश होता है यह सभी बातो को बताते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज को बताया गया है और अपने व अपने परिवारो के पालन पोषण करने के लिये दस सूत्रीय मांगों कि माग की गयी है जो इस प्रकार से है एक सभी आउटसोरर्सिंग कर्मचारियों को परचय पत्र दिलवाये जाय दूसरा सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिलवाए जाए तीसरा सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम सदस्यता आईडेंटी परचय पत्र कार्ड दिलाया जाय चौथा सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भविष्य निधि का सदस्यता नंबर दिलाते हुए गत बारह वर्षो का भविष्य निधि की आर्थिक क्षति को पूरा किया जाय पांचवा सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित किया जाए छठा सभी आउटसोर्सिंग कार्मचारियो को साप्ताहिक अवकाश दिलाया जाए सातवा सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को केजुअल लीव व आर्न लीव अवकाश दिलाया जाय आठवा प्रतेक आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को महिने की सात तारीख को वेतन भुगतान किया जाए नौवा सामान कार्य का सामान वेतन दिया जाए दसवा जून 2020 माहका वेतन दिया जाए यह सभी मागो कि माग की गयी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से यह सभी मागो को व जो हो रहे सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हो रहा शोषण को रोका जाए की माग की गयी है ललितपुर जिले के सभी मंडी समिति धर्म कांटा कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा गुहार लगाई गई है आगे देखते है के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को न्याय मिलता है के नहीं य फिर जिस तरह से सभी का जो शोषण होता चला आरहा था क्या उसी तरह से होता चला जाएगा य फिर जो उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज मुख्यमंत्री न्याय देने में सक्षम होगे य नहीं रिपोर्टिंग शशिकांत लोहिया की

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here