बांदा - परचून की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी व खाने पीने का समान लेकर हुए फरार - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, March 11, 2025

बांदा - परचून की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी व खाने पीने का समान लेकर हुए फरार


 

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


बांदा-आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत के कालु कुआं क्षेत्र के तपसी आश्रम के के सामने शोभा निवासिनी कालु कुआं क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास अस्थाई रूप से किराये के कमरे में निवास करती हैं। और‌ पीड़िता कालु कुआ अंतर्गत के तपसी आश्रम के सामने एक परचून व चाय की दुकान का डिब्बा रखें हुए है जिससे उसका व उसके परिवार का भरण पोषण दुकान चलाकर करती है।


सोमवार समय 2 :30 सुबह डिब्बे से चोरो ने ताला तोड़कर गुलक में रखे नगदी  व खाने पीने का समान सहित अन्य चीजें लेकर मौके से भाग निकले, जब सुबह पीड़िता ने अपनी दुकान पहुंची तो वहां देखा कि ताला टूटा हुआ व समान बिखरा हुआ पड़ा था।


जिसके बाद पीड़िता ने बगल में एक एजेंसी के कैमरे में देखा तो उसमें  देखा तो समय 2:45 पर सुबह एक विडियो फुटेज में एक लड़का जिसका नाम शनि माता का नाम सुनीता निवासी शंकर नगर बांदा का निवासी चोरी करते हुए देखा गया। पीड़िता ने पुलिस चौकी कालु कुआं को सूचना देते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त लड़के ने चोरी की है जिसमें हमारे डिब्बे जिसमें दुकान के दो गुल्लक तोड़कर नगदी व अन्य गुटखा ,पान , बिस्कुट मसाला खाने पीने आदि का समान चोरी कर मौके से भाग निकले हैं। हमारी मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्यवाही करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here