जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा - कस्बा बबेरू में साउण्ड ऑफ हार्टस् संस्थान के तत्वाधान में औगासी रोड, मरका तिराहा के पास स्थित के०के० पैलेस के सुन्दर सभागार में भव्य प्रतिस्पर्धी कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप नैवेद्य के साथ पूजन एवं वंदना से हुआ इस कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धी के रूप में विभिन्न जनपदों से पथारे तमाम प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कविताओं, गीत-गजलों से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर किया। सभी ने झूमकर गीत गजल पडकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम में अंकों के आधार पर पांच सदस्यीय पैनल ने तीन सर्वश्रेष्ट तीन प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई जिसमें प्रथम स्थान पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कवि/रचनाकार सरिता शिवहर रही एवं द्वितीय स्थान पर कवि/रचनाकार श्री राजेन्द्र त्रिपाठी जी थे तथा तृतीय स्थान पर कवि/रचनाकार शिवानी तिवारी जी रही । जिनके पुरस्कारों की घोषणा करते हुए संस्थान ने सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम में जबरापुर (कहानी संग्रह) आ० - प्रद्युम्न कुमार सिंह, जीवन गजल बहार (गजल संग्रह) आ०-जीवन जिद्दी जी, सुन्दर कुँआ (लघु कथा संग्रह) आ०-शिशुपाल जी, रूखसारे गजल (गजल संग्रह) आ०-अख्तर फराज जी एवं सजल की गजल गोई-डॉ० रामकरण साहू 'सजल "जी की पुस्तकों का विद्वान साहित्यकारों के द्वारा भव्य विमोचन किया गया। उक्त कवियों/साहित्यकार मनीषियों की उपस्थिति बन्दनीय रही। संस्थान का सर्वश्रेष्ट वार्षिक वर्ष-2025 का सम्मान "कुसमा देवी डॉ० रामकरण साहू "सजल" स्मृति राष्ट्रीय साहित्य सम्मान अतर्रा (बाँदा) उ०प्र० के निवासी नेल्सन मण्डेला महाकाव्य के प्रणेता, अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में सुदूरगामी सहयोग के लिए परम् आदरणीय रामावतार साहू को मानपत्र, ।
No comments:
Post a Comment