जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में वारंटी चल रहे 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा वांछित/वारंटी चल रहे अभियक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम आज दिनांक 25.04.2025 को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में वारंटी चल रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब हो कि मु0नं0 2342/IX/21, धारा 59(1)/58 खाद्य अधिनियम थाना कालिंजर, में वारंटी चल रहे अभियुक्त धीरज कुमार गुप्ता पुत्र शिवनारायण गुप्ता नि0ग्राम कटरा कालिंजर थाना कालिंजर जनपद बांदा , मु0नं0 251/IX/25, धारा 279/338/304ए भादवि0 थाना चिल्ला, में वारंटी चल रहे अभियुक्त शिवशंकर मिश्रा पुत्र साधू लाल मिश्र नि0ग्राम मूडी थाना कालिंजर जनपद बांदा व मु0नं0 48/19 अ0सं0 12/18, धारा 452/323/504/506 भादवि0 थाना कालिंजर में वारंटी चल रहे अभियुक्त कमलेश पुत्र टेढा प्रजापति नि0ग्राम बक्शी का पुरवा अंश नीबी थाना कालिंजर जनपद बांदा को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
No comments:
Post a Comment