भुवनेश्वर: - अपात्र लाभार्थियों के सर्वे के बाद तीसरी किस्त 22 और 23 तारीख को सुभद्रा राशि प्राप्त करने वाले पात्र लाभार्थी उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा से जानकारी - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, April 7, 2025

भुवनेश्वर: - अपात्र लाभार्थियों के सर्वे के बाद तीसरी किस्त 22 और 23 तारीख को सुभद्रा राशि प्राप्त करने वाले पात्र लाभार्थी उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा से जानकारी


जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 



भुवनेश्वर: सुभद्रा पैसा फिर मिलेगा. जिन लोगों को अब तक सुभद्रा की कोई किस्त नहीं मिली है, उन्हें इस दिन सुभद्रा धन प्राप्त होगा। उपमुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री पार्वती परिदा ने यह जानकारी दी है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 22 और 23 अप्रैल को फिर सुभद्रा राशि मिलेगी। जिन लोगों को सुभद्रा किस्त नहीं मिली है, उन्हें सर्वे के बाद पात्र माना जाएगा, लेकिन केवल पात्र लाभार्थियों को ही पैसा मिलेगा। उन्हें एक साथ दो किश्तें मिलेंगी। यानि 10 हजार रुपए। फिलहाल 1 लाख 70 हजार लाभार्थियों को सुभद्रा योजना से बाहर रखा गया है, लेकिन जो पात्र होंगे उनके खातों में पैसा भेजा जाएगा। इसी प्रकार 98 लाख 82 हजार 92 महिलाओं को दूसरी किस्त मिल चुकी है। पहली किस्त में सरकार ने 5,032 करोड़ 93 लाख 85 हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। दूसरी किस्त में 4,941 करोड़ 460 हजार रुपए भेजे गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here