बलरामपुर
बलरामपुर पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं की बध हेतु तश्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 04 गोबंशीय पशु व तश्करी में प्रयुक्त पिकप बरामद दिनांक 17.06.25 को थाना महाराजगंज जनपद बलरामपुर पर मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि समय लगभग 4:40 बजे वाहन पिकप नं0 UP 55 AT 8655 पर क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर वध के लिए 04 गोवंशीय पशुओं (सांड) को ले जाया जा रहा है इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पिकप में लदे गोवंशीय पशुओं को जंगलीडीह मोड़ के पास से बरामद किया गया, वाहन चालक और अन्य व्यक्ति मौके से भाग गए थे घटना के संबंध में उ0नि0 श्री आदित्य कुमार थाना महराजगंजतराई जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 48/25 धारा 3/5ए/8 गो0 नि0 अधि0 व पशु क्रुरता नि0 अधि0 की धारा 11 बनाम श्रीमती सितारा खातून (वाहन स्वामी) पत्नी अलाउद्दीन निवासी ग्राम परसा सुकुरुल्लाह जनपद सिद्धार्थनगर आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त पिकअप से बरामद गोवंश पशु (सांड) को स्थानीय गौशाला प्रभारी के सुपुर्द किया गया
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना म0तराई क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त गोतश्करी की घटना के अनावऱण व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष म0तराई श्री अखिलेश पाण्डेय जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में- आज दिनांक 19.06.2025 को थाना म0 तराई पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 48/25 धारा 3/5ए/8 गो0 नि0 अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 से सम्बन्धित विवेचना से प्रकाश में आये 02 वांछित 1.मंशाराम को हरिहरनगर तिराहे थाना मह0तराई बलरामपुर से तथा अभि0 श्रवण कुमार यादव उर्फ नेता को सुग्गानगर तिराहा थाना मह0तराई बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तारी के अभियुक्तगण को समक्ष न्यायालय जनपद बलरामपुर प्रस्तुत करने हेतु भेजा जा रहा है । पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण 1. मंशाराम, 2. श्रवण कुमार यादव उर्फ नेता उपरोक्त द्वारा बताया गया कि सितारा खातून पत्नी अलाऊद्दीन निवासी ग्राम परसा सुकुरूल्लाह जनपद सिद्धार्थनगर, जो पिकप नं0 UP 55 AT 8655 का पंजीकृत स्वामी है जिनके द्वारा उनके पति अलाउद्दीन पुत्र सरदारी जो अपने भतीजे शमशाद पुत्र हजरत अली एवं अब्दुल रहीम उर्फ कोहिनूर पुत्र अब्दुल कलाम नि0 बभनी खुर्द महरिया थाना सिद्धार्थ नगर जनपद सिद्धार्थ नगर के साथ हम लोगों से सम्पर्क कर अपनी पिकप लेकर आये थे यहां पर मै तथा श्रवण कुमार के साथ मिलकर घुमन्तु गोवंशी जानवरों को इकट्ठा करते है और फिर दिनांक 16/17.06.2025 की रात को अलाउद्दीन शमशाद व अब्दुल रहीम के सहयोग से हम लोग 04 गोवंशी पशुओं को अपने ग्राम बेला से लाद कर बिहार ले जाने के लिये भेजा जा रहा था । ध्यातव्य है कि उक्त मुकदमे से संबंधित मुख्य अभियुक्ता श्रीमती सितारा खातून (वाहन स्वामी) पत्नी अलाउद्दीन निवासी ग्राम परसा सुकुरुल्लाह थाना उसकाबाजार जनपद सिद्धार्थनगर को दिनांक 18.06.2025 ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment