जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना कालिंजर पुलिस द्वारा क्रूरतापूर्वक वाहन में क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को लादकर ले जाते समय 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । एक डीसीएम में कुल 61 पशुओं को ले जा रहे थे अभियुक्त । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में आज दिनांक 24.06.2025 को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा सुबह गश्त एवं चेकिंग के दौरान थाना कालिंजर क्षेत्र के तरहटी से 03 अभियुक्तों को कटनी मध्य प्रदेश से एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । डीसीएम से कुल 06 भैंसे तथा 55 पड़वा/पड़िया बरामद हुए है ।
No comments:
Post a Comment