जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़
कासगंज-11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, कासगंज में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for One Earth, One Health)” थीम के तहत किया गया योग शिविर का आयोजन, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों - कर्मचारियों को योग प्रशिक्षकों द्वारा योगासन,प्राणायाम आदि का कराया गया सामूहिक योगाभ्यास,
अवगत कराना है कि आज दिनांक 21.06.2025 को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, कासगंज में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for One Earth, One Health)” थीम के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया, मानसिक तनाव से मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित योग शिविर में सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत,
कासगंज जिलाधिकारी मेघा रुपम,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती व अन्य पुलिस एवं, प्रशासनिक अधि0/कर्म0 गण सहित रिक्रूट पुरुष/महिला आरक्षियों को योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के प्रति जागरुक करते हुए
सामूहिक रुप से योगाभ्यास कराया गया योग सत्र का संचालन कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा, किया गया, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता से सभी प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों और उनके लाभों से अवगत कराया,
इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया एवं उपस्थितजनों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि इसे अपना कर कई शारीरिक एवं मानसिक कमियों को दूर कर तनावमुक्त रहा जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है, इस अवसर पर जिलाधिकारी कासगंज द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि, योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि यह हमें आत्म-अनुशासन, एकाग्रता और तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाता है पुलिस कर्मियों के लिए, जो अक्सर तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं, योग एक अमूल्य उपहार है जो उनकी कार्यक्षमता और मानसिक संतुलन को बढ़ाता है, मैं सभी से आग्रह करती हूँ कि योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएँ और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों,
No comments:
Post a Comment