जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक
भूबनेश्वर:(समीर रंजन नायक )रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम। पुरी की सुरक्षा के लिए 275 AI कैमरे रहेंगे। पुलिस डीजी वाई.बी. खुरानिया की जानकारी। 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। क्विक रिस्पांस टीम और ड्रोन की मदद ली जाएगी। समुद्र तट पर कोस्ट गार्ड की तैनाती की जाएगी। पुलिस डीजी योगेश बहादुर खुरानिया ने बताया, "पुरी-भुवनेश्वर, पुरी-कोणार्क मार्ग और पुरी के विभिन्न इलाकों में 275 AI कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए अलग से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है और AI और ड्रोन कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी रखी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस की ओर से चैट बोर्ड ऐप तैयार किया गया है। जिसमें पुरी आने वाले यात्रियों, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग और महाप्रभु की निति कांति से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
No comments:
Post a Comment