जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक
भूबनेश्वर: मोदक चोरी की घटना पर श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक की प्रतिक्रिया। श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक ने मोदक चोरी की घटना के बारे में खुलकर बात की। अरविंद पाढ़ी ने कहा कि प्रारंभिक जांच सत्य पर आधारित नहीं थी। कानून मंत्री ने महाप्रभु के मोदक चोरी होने के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं। मोदक चोरी नहीं हुआ था, मुख्य प्रशासक ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है। मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि मोदक की कभी गिनती नहीं की जाती है। कार्रवाई की जाएगी। मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने कहा कि बड़ाग्राही की शिकायत सत्य पर आधारित नहीं है। श्रीमंदिर प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने बड़ाग्राही को देने से पहले मोदक को छुआ या गिना नहीं था। लेकिन बलभद्र के बाड़ ग्रही वाले की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है। टिपा खाते में लिखी जानकारी के अनुसार 313 मोदक थे। 70 मोदक चोरी होने की शिकायत की जांच की जा रही है। सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment