जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के वांछित अभियुक्त/सदस्य को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के इंजन व पार्ट्स आदि बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह वांछित अभियुक्त/सदस्य को गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 21/22.06.2025 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स के साथ तिन्दवारा नहर के पास खड़ा है । सूचना पर तत्कात पुलिस द्वारा मौके पर जाकर व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स लिए हुए है जिसे कुछ दिनों पूर्व उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज परिसर से चुराई थी । पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल के पार्ट्स को कब्जे में लिया गया । बता दें कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के दिनकर पुत्र रामभवन व अभिलाष कुमार पुत्र रामसजीन निवासीगण मेडिकल कॉलेज कैम्पस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा द्वारा अपनी मोटरसाइकिल के दिनांक 11.05.2025 व 05.06.2025 को मेडिकल कॉलेज कैम्पस से चोरी होने के सम्बन्ध में सूचना दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 09.06.2025 को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
No comments:
Post a Comment