जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा गिरफ्तारी का डबल एक्शन: बांदा पुलिस ने दबोचे दो वांछित अपराधी, बबेरू व बिसण्डा थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलास बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम आज दिनांक 25.07.2025 को थाना बबेरू व बिसण्डा पुलिस द्वारा 01-01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गौरतलब हो कि थाना बबेरू ने मु0अ0सं0-180/25 धारा 317(2)/317(4) मे मोटरसाइकिल चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त पंकज वर्मा को मुखबिर की सूचना पर औगासी रोड़ नहर पटरी मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 जन्दा कारतूस बरामद हुए । इसी क्रम मे थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 115/23 धारा 376/363/366 भादावि व 5/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त श्यामसुन्दर त्रिवेदी को मुखबिर की सूचना पर बिसण्डा बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित मा0 न्यायालय भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment