बांदा गले में ब्लेड मारकर आत्महत्या करने की कोशिश - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, July 30, 2025

बांदा गले में ब्लेड मारकर आत्महत्या करने की कोशिश


रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा


बांदा, जनपद के ब्लाक तिंदवारी अंतर्गत ग्राम भिडौरा निवासी चिक्कू वर्मा उम्र 40वर्ष पुत्र गंगुवा ने अपने गले की नसें ब्लेड से काट ली। परिवार के सदस्यों ने एंबुलेंस को सूचना दी परिजन एंबुलेंस के द्वारा चिक्कू को पी एच सी तिंदवारी ले गए डॉक्टर ने प्रारंभिक ईलाज करने के बाद जिला अस्पताल को रिफर कर दिया। चिक्कू दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और अपना जीवन यापन कर रहा था, दिल्ली में मजदूरी करते समय वह गिर गया था और उसको चोट लग गई थी जिससे वह काम करने मे असमर्थ हो गया था। चिक्कू ने अपने बड़े भाई भागीरथ को फोन द्वारा जानकारी दी की मेरी तबियत बिगड़ी हुई है आप मुझे गांव ले चलो । भागीरथ अपने छोटे भाई को लेने दिल्ली गया और उसको किसी तरह गांव लेकर आया और उसका ईलाज तिंदवारी मे करवाया लेकिन उसको आराम नहीं मिला। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी यह बात चिक्कू को खटक रही थी कि अगर मेरा ईलाज इसी तरह चलता रहा तो मेरा भाई बर्बाद हो जायेगा , चिक्कू ने आखिरी रास्ता मौत का निकाला और ब्लेड से अपने गले में एक बार नहीं बल्कि दो तीन बार काट दिया, अब चिक्कू की हालत नाजुक बनी हुई है और जिला अस्पताल में ईलाज हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here