जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा क्रूरतापूर्वक वाहन में क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को लादकर ले जाते समय 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । एक पिक-अप में कुल 06 पशुओं को ले जा रहे थे अभियुक्त । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा क्रूरतापूर्वक वाहन में क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को लादकर ले जाते समय 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि आज दिनांक 02.08.2025 की सुबह गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांधी तिराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । ये दोनों अभियुक्त नरैनी से उन्नाव की ओर पिक-अप वाहन में क्षमता से अधिक तथा क्रूरतापूर्वक भर कर पशुओं को बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
No comments:
Post a Comment