आजमगढ़ राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने 10 अगस्त को मनाया 'अन्याय दिवस' - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 11, 2025

आजमगढ़ राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने 10 अगस्त को मनाया 'अन्याय दिवस'


आजमगढ़ 


10 अगस्त 1950 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा एक विशेष अध्यादेश द्वारा संविधान के अनुच्छेद 341 में संशोधन कर धार्मिक प्रतिबन्ध लगाकर मुस्लिम व ईसाइ दलितों से आरक्षण छीने जाने के विरूध्द राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर प्रेस को जारी बयान में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आजादी का पहला उद्देश्य देश के सभी वर्गों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना था। धर्म, जात, वर्ग, नस्ल, लिंग, भाषा के भेदभाव के बिना सभी वर्गों के पिछडेपन को दूर करने और जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उन्हे आरक्षण की सुविधा दी गई जो सदियों से अन्याय के शिकार रहे। परन्तु जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व वाली स्वतंत्र भारत की पहली कांग्रेस सरकार ने समाज के विभिन्न दलित वर्गों के साथ भेदभाव करते हुए संविधान में आरक्षण से सम्बंधित अनुच्छेद 341 में संशोधन कर धार्मिक प्रतिबन्ध लगा दिया। यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नुरूलहोदा अन्सारी ने कहाकि नेहरू जी ने सभी धर्मों के दलितों को 1936 से मिल रहे आरक्षण को छीन लिया जो कि भारतीय संविधान के मूलभूत सिध्दानतों के ही विरूध्द था। उन्होने कहाकि भारतीय संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नही देता तो धर्म के आधार पर आरक्षरण छीना कैसे जा सकता है? यह निंदनीय है कि नेहरूजी की नेतृत्व वाली सरकार ने 10 अगस्त 1950 को एक विशेष अध्यादेश पास कर अनुच्छेद 341 में यह शर्त लागू कर दी कि हिन्दु धर्म को छोड़ अन्य धर्म को मानने वाले अनुसुचित जाति के सदस्य नही माने जाऐंगे अर्थात वह अनुसूचित जाति को मिलने वाले आरक्षण के योग्य नही होंगे। इस प्रकार तत्कालीन नेहरू सरकार ने संविधान का उल्लंघन करते हुए धर्म के आधार पर आरक्षण को प्रतिबंधित कर दिया। हालाकि सरकार के विरूध्द आन्दोलन होने पर 1956 में सिखो को और 1990 में बौध्द धर्म को मानने वालों को नए संशोधन कर इस सूचि में जोड़ दिया गया परन्तु मुस्लिम और ईसाई वर्ग के दलितं को आज भी इस सूचि से बाहर रखा गया है और जो कि अन्याय है। नेहरू द्वारा लागू किया गया यह 'कॉन्सटीटूशन (शिडूल्ड कास्ट) ऑर्डर 1950' असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक एवं अन्याय, व संप्रदायिक्ता पे आधारित है जिसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी ने कहाकि अनुच्छेद 341 में धार्मिक प्रतिबंध लगाए जाने के इस अन्यायपूर्ण भेदभाव के कारण मेहतर, मोची, खाटी, धोबी, नट, लालबेगी, बोन, दफाली, हलालखोर और हेला आदि ऐसी बहुत सारी मुस्लिम व ईसाई जातियां है जो हिन्दु दलितों की तरह उनके जैसे पेशे से जुड़ी हुयी है लेकिन हिन्दू दलित जातियां सरकारी नौकरियों, राजनीति, शिक्षा व रोजगार आदि में आक्षण पाती है जबकि उसी पेशे वाले मुसलमान व ईसाई जातियों को इस आरक्षण से वंचित रखा गया है। इस भेदभाव के कारण देश का मुसलमान पिछले 70 सालों में इतना पिछड़ गया है कि सच्चर कमेटी समस्त मुसलमानों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक हालत दलितों से बद‌तर लिखती है। राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल इस अन्याय के विरुध्द पहले दिन से आवाज उठा रही है और इस मांग को लेकर देश भर में आज के दिन आंदोलन कर रही है. पार्टी ने 2014 में जंतर मंतर पर 18 दिन तक भूख हड़ताल व धरना देकर यूपीए सरकार को चेतावनी दी थी। चूंकि आज ही के दिन 10 अगस्त 1950 को पंडित नेहरू ने साप्रदायिकता पर आधारित इस अध्यादेश की जारी किया था इसलिए आज हम इस धरने वो माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की र्वतमान केन्द्रीय सरकार से यह मांग करते है कि वह संविधान के अनुच्छेद 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटा कर दलित मुसलमानों व ईसाइ‌यों के आरक्षण के सवैधाकि अधिकार को बहाल करके सबका साथ, सबका विकास, सबका विशवास के अपने वादे को पूरा करे। आजकल भाजपा पसमांदा मुसलमानों की बात कर रही है. अगर वो सच में इस तबके के हितेशी है तो इस प्रतिबंध को तत्काल हटाकर इस वर्ग को न्याय दें। इस अवसर पर राष्ट्रीय ओलमा कौसिल कीओर से प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौपा गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष नोमान अहमद महाप्रधान, जिला महासचिव हाजी मोतीउल्लाह, मिसबाह, मोहम्मद फैसल मुधनी एदिलशाद, शाहबाज, शेख शहजेब, आमिर, नसीम बिरबल गौतम, पतिराम, अभिषेक अज़ीम, अबसार, शहबाज आदि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here