जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज वाराणसी में आयोजित कार्यकम से किसानों के खाते में 20500 करोड़ रू0 की धनराशि किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त के रूप में भेजी। इस पीएम-किसान उत्सव का वर्चुअल प्रसारण और पीएम-किसान उत्सव का आयोजन जनपद स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। जनपद के 221269 किसानों के खाते में 44.25 करोड़ रू० की धनराशि प्राप्त हुई है।
जनपद स्तर पर मा० राज्य जल शक्ति मंत्री श्री रामकेश निषाद जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय बाँदा के उद्यान महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यकम में लगभग 600 कृषकों ने तथा विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 26000 कृषकों ने सहभागिता कर मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्चुअल प्रसारण को सुना। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सहकारी समितियों, मण्डी समितियों एवं ए०पी०ओ० केन्द्रो पर भी आयोजित किया गया। जनपदीय कार्यक्रम में मा० मंत्री जी ने किसानों को सम्बोधित करते हुये किसानों को प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी तथा पूर्व में उगाये जाने वाले श्री अन्न को बढ़ावा देने हेतु किसानों को जागरूक होने की अपील की तथा जल संरक्षण हेतु चलाये जाने वाली योजनाओं की जानकारी कृषकों के मध्य रखी। कृषि विभाग की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके, इसके लिये आवश्यक है कि किसान प्रसार कार्यकर्ताओं से सम्पर्क बनाये रखें और गोष्ठियों के माध्यम से चलने वाले कार्यकमों की सुविधा का लाभ उठायें।
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डा० बाबूलाल तिवारी जी के प्रतिनिधि श्री आलोक सिंह द्वारा कृषकों के मध्य अपने अनुभव को साझा किया गया। कार्यकम में उपस्थित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय प्रदेश सरकार की कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों से अनुरोध किया तथा अवगत कराया कि आज के समय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः आप सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में उपस्थित उप कृषि निदेशक डा० अभय कुमार सिंह यादव द्वारा प्रदेश सरकार की कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० श्याम सिंह, डा० चंचल सिंह, डा० दीक्षा पटेल द्वारा किसानों को खरीफ में बोई गयी फसलों की तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी एवं कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक पी०एम०किसान के लाभार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र व मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी श्री संजय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री अब्दुल हसीब खान, श्री मनोज कुमार गौतम, श्री संजय कुमार सिंह तथा श्री अनिल कुमार सिंह जिला सलाहकार, श्री बलराम सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री शारदा प्रसाद विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री सौरभ तिवारी विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री वीर सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री इफ्तिखार हसन खान कनिष्ठ सहायक एवं श्री राशिद वदूद खान आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment