लीगल एड क्लीनिक का श्रीगणेश, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को फ्री कानूनी मदद देना मकसद | - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 3, 2025

लीगल एड क्लीनिक का श्रीगणेश, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को फ्री कानूनी मदद देना मकसद |

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण-नई दिल्ली तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्री देवेन्द्र सिंह जी के निर्देशन में आज दिनांक 02-08-2025 को सायं 04:00 बजे "नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, बांदा में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।


आज दिनांक 02.08.2025 को सायं 04:00 बजे जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, बांदा में नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025 के अन्तर्गत लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन श्रीमान चन्द्रपाल-द्वितीय, अपर जिला जज प्रथम, बांदा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड-बांदा के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रीमान चन्द्रपाल - द्वितीय, अपर जिला जज प्रथम, बांदा श्रीमान श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा एवं श्रीमान मुनि कुमार सिंह, सिविल जज (जू०डि०) अतर्रा को बुके भेंट कर बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।


माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित एवं आदेशानुसार नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत लीगल एड क्लीनिक का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों व आश्रितों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किया जाना हैं। जिसके लिए जनपद बांदा के कार्यालय जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, बांदा में लीगल एड क्लीनिक का शुभारम्भ किया गया हैं, जहां पर तैनात पराविधिक स्वयं सेवक / अधिवक्ता अथवा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा विधिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड-बांदा के समस्त अधिकारियों व कर्मचरियों के साथ श्री राशिद अहमद-डी०ई०ओ०, श्री चतुरेश कुमार उपस्थित रहें।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here