मुजफ्फरनगर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के नेतृत्व में परिवार नियोजन कार्यक्रम को नई दिशा और सफलता मिल रही है। इस वर्ष मात्र चार माह की अवधि में ही 50 से अधिक पुरुष नसबंदी ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, जबकि पिछले पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 में केवल 47 ऑपरेशन ही किए गए थे। यह उपलब्धि जिले में बढ़ती जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत का परिणाम है।
डॉ. तेवतिया ने अभियान में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए न केवल निगरानी की बल्कि स्वयं ऑपरेशन थिएटर में जाकर 20 से अधिक ऑपरेशन किए। उनके इस कदम से स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रेरणा मिली और आम जनता में पुरुष नसबंदी के प्रति सकारात्मक संदेश पहुँचा।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने पूरी मुहिम को प्रभावी ढंग से मॉनिटर किया और टीम को संगठित तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, जिला परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक डॉ. दिव्यांक दत्त ने लॉजिस्टिक्स प्रबंधन और राज्य स्तर तक रिपोर्टिंग का कार्य बखूबी निभाया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन समाज और परिवार दोनों के स्वस्थ भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से पुरुष नसबंदी अपनाएँ और छोटे परिवार के सिद्धांत को अपनाकर सुखी जीवन का निर्माण करें। उनका मानना है कि परिवार नियोजन एक स्वस्थ समाज और बेहतर भविष्य की नींव है, इसलिए हर नागरिक को इसमें सहयोग करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment