7 साल बाद चीन की धरती पर PM मोदी ने रखा कदम, रेड कार्पेट पर हुआ भव्य स्वागत - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 31, 2025

7 साल बाद चीन की धरती पर PM मोदी ने रखा कदम, रेड कार्पेट पर हुआ भव्य स्वागत


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात साल बाद चीन की धरती पर कदम रखा। जापान यात्रा पूरी करने के बाद मोदी चीन के तियानजिन पहुंचे, जहां उनका रेड कार्पेट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया। मोदी के चीन पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए। प्रधानमंत्री का स्वागत चीनी अधिकारियों ने भी गरिमामय तरीके से किया और उनके सम्मान में विशेष इंतजाम किए गए। गौरतलब है कि पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में चीन का दौरा किया था। इस बार उनकी यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और कूटनीतिक रिश्तों को लेकर कई अहम मुद्दे लंबित हैं। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी तियानजिन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और वहां वैश्विक अर्थव्यवस्था, तकनीकी सहयोग व क्षेत्रीय स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा, उनके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की संभावना भी जताई जा रही है। इस दौरे को भारत-चीन संबंधों में नई दिशा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही तियानजिन की सड़कों पर भारतीय झंडे भी लगाए गए, जिससे माहौल और भी खास हो गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here