Banda-वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारों के साथ सपा का प्रदर्शन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

Banda-वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारों के साथ सपा का प्रदर्शन


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



बांदा। सपा के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बांदा में समाजवादी पार्टी के लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को ज्ञापन भेजने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के लोगों के द्वारा मतदाता सूची पर बड़ी तादाद में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है, जैसा कि समाजवादी पार्टी के लोगों के माध्यम से मतदाता सूची से 18000 मतदाताओं के नाम काटने का मामला दर्शाते हुए समाजवादी पार्टी के लोगों ने बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के लोगों ने बताया कि प्रदेश की विधानसभाओं में मतदाता सूची में, पिछड़ी जातियों यादव,मुस्लिम,मौर्य, प्रजापति, बघेल, आदि के नाम बड़े संख्या में काटे गए हैं जिसका सबूत और साक्ष्य समाजवादी पार्टी के लोगों के पास मौजूद है। सपा के लोगों ने यह आरोप लगाया कि नाम काटने का स्पष्ट कारण अभी तक इलेक्शन कमीशन के द्वारा सामने नहीं आया। आखिरकार इस कदर से पिछड़ी जातियों के मतदाताओं का नाम काटने का तात्पर्य है, कि भाजपा को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पूर्व राज्यसभा सांसद समाजवादी पार्टी विशंभर निषाद ने कहा संविधान के द्वारा लोकतंत्र में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त है लेकिन बीजेपी के लोग मतदाताओं के वोट देने के अधिकार को छीनने का काम कर रहे हैं। अगर इस पर सुधार नहीं होगा तो इंडिया गठबंधन के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल, बबेरू विधायक विशम्भर यादव, पूर्व मंत्री विशम्भर निषाद, किरन वर्मा, ओमनारायण त्रिपाठी विदित, अबरार फारूकी, नासिर खान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here