Banda-भाद्रपद अमावस्या को लेकर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

Banda-भाद्रपद अमावस्या को लेकर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बांदा। चित्रकूट में 21 से 23 अगस्त तक चलने वाले भाद्रपद अमावस्या मेले को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दौरान बांदा से चित्रकूट की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। केवल अति-आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते चित्रकूट जा सकेंगे।

कबरई, मटौंध, बांदा, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा और चित्रकूट मार्ग सिर्फ श्रद्धालुओं और उनके वाहनों के लिए आरक्षित रहेंगे। हल्के वाहन चालक चित्रकूट जाने के लिए बांदा-बिसंडा-पहाड़ी मार्ग और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से प्रयागराज आने-जाने वाले वाहनों के लिए बांदा-बेंदाघाट-फतेहपुर मार्ग निर्धारित किया गया है। वहीं, महोबा से बांदा होकर प्रयागराज जाने वाले सभी वाहन कबरई से खन्ना, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और बेंदाघाट के रास्ते आगे बढ़ सकेंगे। बांदा से कालिंजर, चिल्ला, हमीरपुर, बेंदाघाट, बबेरू और बिसंडा मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा। जबकि बांदा-खुरहंड, अतर्रा, बदौसा और गिरवा-खुरहंड मार्ग पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों से यातायात डायवर्जन का कड़ाई से पालन करते हुए वैकल्पिक मार्गों से जाने की नसीहत दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here