जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा व्यक्ति को लाठी डण्डे से मारकर गंभीर रुप से घायल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि 12 अगस्त 25 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम जारी के रहने वाले राजाभइया सिंह पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दी कि मेरे भाई को गांव के ही व्यक्ति द्वारा लाठी डण्डे से मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया । जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम मे आज कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महंतु यादव उर्फ कोशण को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महन्तु यादव उर्फ कोशण कुमार यादव पुत्र मंगी यादव निवासी ग्राम जारी थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा है।
No comments:
Post a Comment