कासगंज जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुए प्रोन्नत, - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, August 11, 2025

कासगंज जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुए प्रोन्नत,


  चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़


कासगंज SP अंकिता शर्मा एवं ASP कासगंज राजेश भारती द्वारा प्रतीक चिन्ह (अशोक स्तंभ) लगाकर प्रोन्नति की दी गयी बधाई, अवगत कराना है कि पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार,जो कि वर्तमान में क्षेत्राधिकारी पटियाली के पद पर तैनात है,  वर्ष 2010 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भर्ती हुए, माह अगस्त-2025 में, पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है, कासगंज-अंकिता शर्मा,पुलिस अधीक्षक कासगंज एव आईपीएस राजेश भारती,द्वारा, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार को प्रतीक चिन्ह (अशोक स्तंभ) लगाकर प्रोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है, इस दौरान क्षेत्राधिकारी सहावर/ लाइन शाहिदा नसरीन मौजूद रहीं,

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here