अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी ही पार्टी में आलोचना झेल रहे हैं। वजह है भारत समेत कई देशों पर लगाया गया टैरिफ। रिपब्लिकन पार्टी की वरिष्ठ नेता और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने खुलकर इस फैसले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत पर टैरिफ लगाना अमेरिका की एक बड़ी गलती है। हेली का मानना है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम हैं और ऐसे में इस तरह के कदम दोनों देशों के बीच भरोसे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
निक्की हेली ने ट्रंप को नसीहत दी कि वे जल्द से जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करें और इस मुद्दे का समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत जैसे लोकतांत्रिक और उभरती हुई आर्थिक शक्ति वाले देश के साथ साझेदारी को मजबूत करना चाहिए, न कि व्यापारिक विवाद खड़ा करना। हेली ने चिंता जताई कि यदि यह टैरिफ लंबे समय तक जारी रहे तो दोनों देशों के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी और रक्षा संबंधों पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।
रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी इस मुद्दे पर विभाजन साफ नजर आ रहा है। कई नेता मानते हैं कि ट्रंप का टैरिफ अमेरिकी किसानों और कारोबारियों को नुकसान पहुंचा सकता है। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए हैं, जिससे अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात में अमेरिका को चीन और रूस जैसी शक्तियों से निपटने के लिए भारत जैसे साझेदार की और भी ज्यादा जरूरत है। ऐसे में टैरिफ लगाना कूटनीतिक तौर पर सही रणनीति नहीं है।
हेली का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि वे लंबे समय से ट्रंप के करीबी मानी जाती रही हैं। उन्होंने कई मौकों पर ट्रंप सरकार की नीतियों का समर्थन किया है, लेकिन इस बार उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला न केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से बल्कि रणनीतिक तौर पर भी अमेरिका के हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर एशिया में स्थिरता और शांति की दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए दोनों देशों को मतभेदों को बातचीत से सुलझाना चाहिए।
निक्की हेली की इस नसीहत के बाद अब ट्रंप पर दबाव और बढ़ गया है कि वे अपनी नीति पर पुनर्विचार करें। देखना होगा कि ट्रंप इस सलाह को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या वाकई प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करके इस विवाद को सुलझाने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाते हैं या नहीं।

No comments:
Post a Comment