गुना। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने अपनी गुना टीम के साथ केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का स्वागत कर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के लिए समय देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों के हित में अनुभव के आधार पर नीति बनवाकर बारह माह सेवाकाल करने , ई अटेंडेंस लगाने से पहले अवकाश की पात्रता, एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध कराने, नेटवर्क की समस्या का समाधान, फॉलन आउट अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर वरीयताक्रम में प्राथमिकता देने और ऑफलाइन उपस्थिति के आधार पर मानदेय भुगतान के संबंध में मांगपत्र सौंपा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने शीघ्र सभी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आश्वस्त किया है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजयआनंद जोशी, मनोज रघुवंशी जी, विनोद सेन,थान सिंह धाकड़, गौतम चंदेल, कृष्णकांत जोशी सहित सैकड़ों अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे ।
ऑफलाइन उपस्थिति के आधार पर मानदेय भुगतान हो
प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सेन ने बताया है कि अतिथि शिक्षकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। पुराने मोबाइलों में हमारे शिक्षक ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है। हमारे शिक्षक ऐप में व्याप्त विसंगतियों के कारण ई अटेंडेंस लगाने में दिक्कत आ रही है। इसलिए स्थाई शिक्षकों की भांति अतिथि शिक्षकों का भी ऑफलाइन उपस्थिति के आधार पर भुगतान किया जाय।
फॉलेन आउट को मिले प्राथमिकता : पी डी खैरवार
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के संस्थापक पी डी खैरवार और रविकांत गुप्ता ने मांग की है रिक्त पदों पर वरीयताक्रम में फॉलेन आउट अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता मिले । अधिकारियों की मनमर्जी से आदेश जारी किए जा रहे हैं जिसके कारण हजारों अनुभवी अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment