जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जनपद बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया शनिवार 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा नगर क्षेत्र की हटेटी पुरवा गौशाला में पहुंचकर विधि विधान के साथ गौ माता की पूजा अर्चना की गई साथ ही गौ माता को फूल माला पहनाकर एवं उनकी आरती उतारकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि आज ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था और भगवान कृष्ण को गौमाता से एक अलग ही स्नेह था और उन्होंने खूम माखन, दूध, दही इत्यादि का सेवन भी किया और वह गौ माता की देखभाल भी करते थे और समस्त जीव जंतु भगवान श्री कृष्ण से अत्यधिक लगाव भी रखते है। पदाधिकारियों ने कहा कि आज कृष्ण जन्मोत्सव पर्व के सुनहरे अवसर पर गौ माता की पूजा अर्चना एवं सेवा की गई है साथी ही गुड और चना का भोग भी लगाया गया।
इस दौरान सभी ने गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही भगवान श्री कृष्ण को भी नमन किया और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, अंशु धुरिया सहित गौ रक्षा समिति परिवार के अन्य पदाधिकारीगण एवं गौशाला के तमाम कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment