जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा उद्योगपति रोहिज जैन को हाल ही में Business Tycoon of the Year Award से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें समाज और बिज़नेस जगत में किए गए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस खास अवसर पर उन्हें यह सम्मान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय (आशिकी फेम) के हाथों दिया गया, जिससे पूरे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई। रोहिज जैन न केवल एक सफल उद्यमी हैं, बल्कि एक पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। वे “Rupees with Rohit” नाम से इंस्टाग्राम पेज चलाते हैं और “Rohit Jain Podcast” के माध्यम से बिज़नेस, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर युवाओं को नई दिशा देते हैं बिज़नेस की दुनिया में रोहिज जैन ने नया इतिहास रचा है। उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र का पहला ऑक्सीजन और नाइट्रोजन प्लांट स्थापित किया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं और इंडस्ट्रियल सेक्टर दोनों के लिए एक बड़ा कदम है। इसके साथ-साथ उनका होटल व्यवसाय भी क्षेत्र में नई पहचान बना चुका है। इस अवसर पर रोहिज जैन ने कहा –“यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि बुंदेलखंड की मिट्टी का सम्मान है। मेरा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि मैं अपने क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित कर सकूँ और उन्हें नए अवसर दिला सकूँ।” यह सम्मान उन्हें आने वाले समय में और बड़े स्तर पर काम करने के लिए प्रेरित करेगा और बुंदेलखंड को एक नई पहचान दिलाने में मददगार साबित होगा।
No comments:
Post a Comment