शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर परिसर में जिला सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 30, 2025

शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर परिसर में जिला सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन


 


शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय परिसर में जिला सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। रोजगार मेले में कुल 8 नामी कंपनियों होली हर्ब्स, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस, एडेलवाइस लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, एकेएस जॉब प्लेसमेंट, स्विंगी लिमिटेड आदि ने प्रतिभाग किया।जिला सेवायोजन अधिकारी पारुल सिंघल की देखरेख में आयोजित इस मेले में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कुल 186 छात्रों व बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया, जिनमें से 108 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। इस दौरान चयनित युवाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी।मेले में चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सेवा योजना अधिकारी पारुल सिंघल के साथ सहायक अधिकारी डॉ. सोनाली सिंह, शिव शंकर, राधेश्याम, अमित, जितेंद्र, पदम, प्रमोद सहित कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं कॉलेज की प्रोफेसर संतलेश रानी व अरविंद कुमार मौर्य सहित शिक्षकों और छात्रों ने भी सहयोग दिया।रोजगार मेले में शामिल युवाओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में बेहद कारगर साबित होते हैं। मेले के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को करियर से जुड़ी जानकारियां भी दीं और रोजगार पाने के लिए जरूरी कौशल पर विशेष जोर दिया।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे रोजगार मेले बेरोजगारी की समस्या को कम करने की दिशा में एक सार्थक कदम हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here