जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा- उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा में नगर कोतवाली में एक महिला के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है। शहर के नरैनी रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट मालिक पर महिला कर्मी ने छेड़खानी और जबरन वेश्यावृत्ति कराने का दबाव डालने की शिकायत की है। महिला कर्मी ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर मदद की गुहार लगाते हुए जान का खतरा भी बताया है। वीडियो में महिला अपने रेस्टोरेंट मालिक पर छेड़खानी का आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि रेस्टोरेंट मालिक उस पर वेश्यावृत्ति का भी दबाव डाल रहा है।
उसका वेतन भी नहीं दिया है। कोतवाली नगर में तहरीर भी दी है। वही ये पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बेबस और लाचार महिला न्याय की आस लगाए हुए बैठी है। वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। रेस्टोरेंट मालिक आरोपों को निराधार व साजिश रची जाने की बात कह रहे हैं।
No comments:
Post a Comment