जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में गंगा महा आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के गोसाई तालाब घाट पर किया गया। मितेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ पावन पर्व के मद्देनजर किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने हाथों में तिरंगा लिए हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी प्रेषित की और सभी का आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी धीरे-धीरे करके आयोजित किए जाएंगे और इस कार्यक्रम का उद्देश्य नदी, नहर, तालाबों, कुओं आदि को संरक्षित करना तथा जल के महत्व एवं इन सभी के अस्तित्व को बचाए रखने के अंतर्गत आम जनमानस को जागरूक करना है, जिलाध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए सभी का आवाहन किया। आरती कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीणों ने समिति की इस पहल पर बधाई दी एवं समिति की प्रशंसा की साथ ही इस कार्यक्रम में आगे भी सहभागिता रखेंगे ऐसा आश्वासन भी दिया। इस दौरान आरती कार्यक्रम में .... सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment