मुजफ्फरनगर। अलमासपुर के कर्ण पैलेस में आयोजित समाजवादी पीडीए पंचायत में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल ने कहा कि भाजपा शासन में लगातार आरक्षण और राजनीतिक हिस्सेदारी पर चोट की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन वर्गों को सम्मान और हिस्सेदारी केवल समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही दिला सकते हैं, इसलिए पिछड़े वर्ग को खुलकर सपा के साथ खड़ा होना होगा। बिजनौर लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी दीपक सैनी और सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामियों और पिछड़ा विरोधी सोच से नाराज़ पीडीए समुदाय अब समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोरी और वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के जरिए सत्ता में बनी हुई है। पंचायत में निर्णय लिया गया कि चुनाव आयोग की साठगांठ और वोट चोरी के खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, प्रदेश सचिव बृजराज सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, नेता सत्येंद्र पाल, दर्शन सिंह धनगर, महेंद्र सिंह सैनी प्रधान, जोगेंद्र सैनी, कृष्ण पाल सिंह पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश पाल सिंह पाल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुमित पंवार बारी, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंचायत में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने इसे एक बड़ी राजनीतिक सभा का रूप दिया।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Sunday, August 31, 2025
Home
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर।अलमासपुर में समाजवादी पीडीए पंचायत, भाजपा पर वोट चोरी और अधिकार हनन का आरोप
मुजफ्फरनगर।अलमासपुर में समाजवादी पीडीए पंचायत, भाजपा पर वोट चोरी और अधिकार हनन का आरोप
Tags
# मुजफ्फरनगर

About 24CrimeNews
मुजफ्फरनगर
Labels
मुजफ्फरनगर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment