बलरामपुर
बलरामपुर दिनांक 07.08.25 को वादी दर्शन प्रसाद पुत्र रामअवध ग्राम बनकटी लम्बीकोहल थाना हर्रैया द्वारा थाना स्थानीय पर एक शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया जिसके अनुसार उनके द्वारा अपनी पतोहू कमला पत्नी जयपत्तर के घर से कुकुरभुकवा कुछ सामान व कपड़ा लेने जाने के उपरांत वापस घर न पहुंचने के संबंध में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी तथा परिजन व गांव वालों को शक था कि महिला को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है जिसके संबंध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ड्रोन से सर्च एवं तलाश किया गया तो दिनांक 09.08.25 को सुबह करीब 09.00 बजे उक्त महिला का शव गांव के दक्षिण-पूरब करीब 250 मीटर की दूरी पर भुसनू पुत्र शकटू के गन्ने के खेत मे उसी की साड़ी से दोनो हाथ व बांया पैर बंधा हुआ मिला था,जिसके संबंध में मृतका के पति द्वारा गांव के ही पारस तेली पुत्र भगौती प्रसाद व कमलेश कोरी पुत्र बुद्धू कोरी द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई।वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना हर्रैय्या क्षेत्र मे हुई महिला के साथ हुए जघन्य अपराध की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष हरीश सिहं थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना हर्रैय्या पुलिस टीम उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह.विनीत कुमार सिंह.मनोज कुमार सिंह.कांस्टेबल अजय कुमार.विजय साहनी. लालबहादुर.संजय गुप्ता.हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार दूबे द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1.पारस तेली पुत्र भगौती 2.कमलेश कोरी पुत्र बुद्धू कोरी ठठरहिया मोड के पास स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर घटनास्थल से घटना से सम्बन्धित वस्तुओं को बरामद किया गया।
पूछतांछ मे अभियुक्त पारस द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.08.25 को करीब शाम 05 बजे के आस पास हर्रैया कस्बे में देशी शराब की भट्ठी पर शराब पीने गया था वहीं पर मैंने और कमलेश ने शराब पीते समय यह योजना बनाई कि आज किसी महिला को पकड़ना है चाहे कुछ भी हो जाये। वहां से मैं व कमलेश अपनी-अपनी मोटर साइकिल से गांव के लिए निकले रास्ते मे मुझे वह महिला दिखाई दी। जिसे वह पूर्व से जानता था और उसके घर भी आना जाना था।चूंकि अभियुक्त मैं उस महिला के देवर कर्ताराम के साथ गोरखपुर में भट्ठे पर मजदूरी भी करता था इसलिये हमारी जान पहचान थी मैंने उससे कहा कि मैं गाँव की तरफ चल रहा हूँ।तुम भी हमारे साथ मोटर साईकिल पर बैठ जाओ मै तुम्हे गाँव तक छोड़ दूंगा।वह मुझ पर विश्वास कर हमारी मोटरसाईकिल पर पीछे बैठ गई फिर अभियुक्त पारस मोटरसाइकिल लेकर अपने घर तेलियन पुरवा की तरफ चल दिया।ग्राम पासिनपुरवा बनकटी लम्बीकोहल के पास पहुँचा ही था तभी उसने कहा कि मोटरसाईकिल रोक दो और मुझे यहीं उतार दो मुझे किराने की दुकान से कुछ सामान लेना है।वह मोटरसाईकिल से उतर गई और पास के किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने चली गई और मैं अपने घर पहुँच गया। घर पहुंचकर मैं व कमलेश ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की योजना बनाई और कमलेश सागौन की बाग के पास जाकर छिप गया मैं भी अपनी मोटरसाईकिल घर पर खड़ी कर और अपना मोबाइल घर पर रखकर लैट्रीन करने के बहाने कोल्ड्रिंक की बोतल मे पानी लेकर बनकटी की ओर चल दिया।जैसै ही वह महिला बाग से आगे अपने घर की ओर बढी दोनों ने उसे पकड़ उठाकर सड़क के किनारे उड़द और मकई के खेत में लेकर चले गये।जहाँ हम लोगों ने उसका मुँह दबा बारी-बारी गलतकाम किया काफी देर तक उसका मुँह दबाए रखने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई और हम लोग उसे छोड़कर भाग गए।गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment