जम्मू के अखनूर में बाढ़ से तबाही, रेस्क्यू करने पहुंचा अग्निवीर हुआ शहीद - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 31, 2025

जम्मू के अखनूर में बाढ़ से तबाही, रेस्क्यू करने पहुंचा अग्निवीर हुआ शहीद


 


जम्मू संभाग के अखनूर जिले में बाढ़ से उपजे हालात में देशसेवा करते सेना का एक अग्निवीर बलिदान हो गया. शनिवार की अग्निवीर जवान का पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ घर भेज दिया गया. शहीद हुआ जवान मणिपुर के जिम्मी गमिनलुन मेट है. अखनूर में 26 अगस्त को बाढ़ के दौरान चिनाब दरिया खतरे के निशान से 14 फीट ऊपर बह रही थी. इस दौरान सेना ने Anti Flood operation लॉन्च किया तो वही जिम्मी गमिनलुन पानी के तेज बहाव में बह गए थेजिम्मी गमिनलुन मेट असम के सिलचर इलाके के रहने वाले थे. वहीं, जम्मू के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. रियासी जिले के माहौर में भूस्खलन की वजह से सात लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार से लेकर अब तक बाढ़ बारिश और बदल फटने से 54 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


जम्मू में बाढ़ का कहर, राहत और बचाव कार्य तेज

इस बीच, जम्मू संभाग की सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया, जिसके बाद राहत और बचाव अभियान जारी रहा. सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियां पिछले दिनों से आई अभूतपूर्व बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एकजुट होकर काम कर रही हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जम्मू क्षेत्र में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा कश्मीर के कुछ हिस्सों में छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। 5 सितंबर तक मौसम की स्थिति अनिश्चित रहने की उम्मीद है. श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल मार्ग पर अर्धकुंवारी में भी बचाव अभियान जारी रहा, जहां मंगलवार को भूस्खलन हुआ था. तीर्थयात्रा अगले तीन दिनों तक स्थगित रहेगी. छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू संभाग के सभी शैक्षणिक संस्थान 30 अगस्त तक बंद रहेंगे.


भूस्खलन से रेल और परिवहन सेवाएं बाधित

उधमपुर में जखेनी और चेनानी के बीच कई भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद रहा, जिससे 500-600 से अधिक वाहन फंसे रहे. किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग राजमार्ग भी बंद रहा, जबकि शोपियां (कश्मीर) और पुंछ (जम्मू) के बीच मुगल रोड पर केवल हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) को ही जाने की अनुमति दी जा रही है. ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह और श्रीनगर-गुरेज़ मार्ग भी बंद रहेय जम्मू संभाग में रेल यातायात स्थगित रहा और आगे भी प्रभावित रहेगा. उत्तर रेलवे ने जम्मू आने-जाने वाली 40 निर्धारित ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 12 अन्य को बीच में ही रोक दिया जाएगा या अन्य स्थानों से चलाया जाएगा। फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाई गईं. अधिकारियों के अनुसार, कठुआ-माधोपुर पंजाब डाउनलाइन पर पुल संख्या 17 पर अचानक आई बाढ़ और मिट्टी के कटाव के कारण हुई दरारों सहित कई स्थानों पर रेल यातायात अगले कुछ दिनों तक ठप रहने की संभावना है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here