मुज़फ़्फ़रनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब सील - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब सील



मुज़फ़्फ़रनगर में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोला–छाप और अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं पर रोक लगाना और आमजन को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। अभियान के अंतर्गत उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान तीन अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब संचालित पाई गईं। मौके पर ही तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लैबों को सील कर दिया। जिन लैबों पर कार्रवाई की गई, उनमें गांधी नगर स्थित एम.के. लैब, कमल नगर स्थित डायमंड पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर तथा अलमासपुर रोड, निकट कमल नगर स्थित एडवांस पैथोलॉजी लैब शामिल हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने इस कार्रवाई पर स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता आम नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब और झोला–छाप चिकित्सक जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ. तेवतिया ने यह भी बताया कि विभाग इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी इसी प्रकार की छापामारी करके दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।वहीं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने आमजन से अपील की कि वे केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त चिकित्सकों व पैथोलॉजी लैब से ही सेवाएँ लें। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी हो तो उसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग तक पहुँचाएँ, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है कि जिले में केवल मानक और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएँ ही संचालित हों और किसी भी तरह से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ न हो।यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की सख्ती और प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि अवैध रूप से संचालित चिकित्सा केंद्रों और लैबों को जड़ से समाप्त किया जाएगा। आम जनता से भी अपेक्षा की गई है कि वे इस प्रयास में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना समय पर उपलब्ध कराएँ, ताकि जिले को अवैध स्वास्थ्य सेवाओं के खतरे से मुक्त किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here