मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और सेना द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 13 जिलों से लगभग 17 हजार अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में 20 अगस्त 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा एवं कर्नल सत्यजीत बेबले ने भर्ती स्थल नुमाईश ग्राउन्ड और चौधरी चरण सिंह स्टेडियम का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान की जाने वाली तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधन की बारीकियों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किए।भर्ती स्थल के निरीक्षण के दौरान भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा घेरा, पार्किंग व्यवस्था, अभ्यर्थियों के प्रवेश और निकास द्वार की कार्ययोजना पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, बैरिकेडिंग, मेडिकल सुविधाएं तथा अभ्यर्थियों की सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।निरीक्षण के मौके पर पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सिद्धार्थ के मिश्रा, क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु) मनोज कुमार, थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष सिंह सहित पुलिस और सेना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भर्ती स्थल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सेना और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से इस भर्ती को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने की रणनीति बनाई जा रही है।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Thursday, August 21, 2025
मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा
Tags
# मुजफ्फरनगर

About 24CrimeNews
मुजफ्फरनगर
Labels
मुजफ्फरनगर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment