Bandaआंगनबाडी केन्द्र में आयोजित वीएचएनडी दिवस का डीएम ने किया निरीक्षण - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

Bandaआंगनबाडी केन्द्र में आयोजित वीएचएनडी दिवस का डीएम ने किया निरीक्षण



जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज विकास खण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम लामा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाडी केन्द्र में आयोजित वीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। उन्होंने वीएचएनडी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में उपस्थित आशा व एएनएम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के वीएचएनडी दिवस में जांच एवं टीका लगाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी आशायें अपने-अपने गॉवों की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर नियमित रूप से सभी आवश्यक जांचे तथा बच्चों का वजन एवं टीकाकरण के कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने हाईरिस्क एवं सभी गर्भवती महिलाओं की एएलसी जांच व अन्य विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करने तथा उन्हें आयरन व अन्य आवश्यक दवायें समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उन्होंने वीएचएनडी केन्द्र में रखे पुराने सामान को हटाये जाने तथा कमरे पंखा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें व्यवस्थित करने के निर्देश एबीएसए को दिये। उन्होंने नवीन आंगनबाडी भवन के निर्माण के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एबीएसए सहित एएनएम एवं आशा उपस्थित रहे।
 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here