Banda खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने मुख्य मार्ग पर लगाया जाम - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

Banda खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने मुख्य मार्ग पर लगाया जाम


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



नरैनी/बांदा। खाद मिलने से आक्रोशित किसानों ने मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया।तकरीबन एक घंटे तक लोग जाम लगाए रहे।निरंतर खाद की मांग करते रहे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डंडे फटकार कर जाम खुलवा दिया। सघन सहकारी समिति पनगरा में खाद लेने के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।लेकिन देर शाम तक लोगों को खाद नहीं मिली तो आक्रोशित किसानों ने बांदा सतना राज्य मार्ग में बैठ गए।बता दे कि खरीफ फसल के सीजन में शुरुआत से ही उर्वरक की किल्लत बनी हुई है। समितियों में लगातार मांग के सापेक्ष उर्वरक की आपूर्ति न होने के कारण किसानों को उर्वरक नहीं मिल पा रही। बुधवार के दिन पनगरा सहकारी समिति में सुबह से ही किसान खाद पाने के लिए लाइन में लग गए थे।तकरीबन 10 बजे पहुंचे सोसायटी के कर्मचारियों सहित राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में सभी को टोकन वितरित करवाए गए।सचिव पवन तिवारी ने बताया कि कुल 519 बोरी डीएपी खाद जिले से पनगरा सोसायटी को मिली थी।जिसमें बुधवार के दिन तकरीबन दो सौ किसानों को टोकन दिए गए।सर्वर चलने तक कुल 177 कृषकों खाद उपलब्ध करवाई गई।लेकिन देर शाम मौके पर मौजूद अन्य किसानों सहित महिला किसानों को टोकन मिलने के बावजूद खाद न मिलने से लोग आक्रोशित हो बांदा सतना मार्ग पर बैठे जाम लगा दिया।तकरीबन एक घंटे तक सड़क में लोग हो हल्ला मचाते रहे।मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाली निरीक्षक राम मोहन राय ने सभी पीड़ित किसानों की बात सुनी।इसके बाद सोसायटी पहुंचकर सचिव से बात की।सभी टोकन प्राप्त किसानों को अगले दिन सबसे पहले खाद दिलाने की बात कह किसानों का गुस्सा शांत कराया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here