शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार


 


मुजफ्फरनगर। मेरठ जोन मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक और सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना और थानाध्यक्ष शाहपुर के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। शाहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बरवाला जाने वाले रास्ते पर एक घर में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आसिफ पुत्र अदालत निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर, उम्र करीब 19 वर्ष और मदनपाल पुत्र बारू सिंह निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर, उम्र करीब 52 वर्ष शामिल हैं।पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध हथियारों के साथ शस्त्र निर्माण के उपकरण भी बरामद किए। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना शाहपुर में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 238/25 धारा 9/5/25 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे और इन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। उन्होंने बताया कि तैयार असलहे पहले ही खरीदारों को बेचे जा चुके हैं और अधबने तमंचे को तैयार करने की प्रक्रिया में थे, तभी पुलिस ने छापा मारकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह न केवल अवैध शस्त्र तैयार कर रहा था, बल्कि उनकी सप्लाई भी करता था जिससे इलाके की कानून–व्यवस्था को गंभीर खतरा था।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अपराधियों को बड़ा झटका लगा है और आगे की जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि अवैध हथियारों की सप्लाई किन–किन लोगों तक पहुंचाई जा रही थी। शाहपुर पुलिस की इस कामयाबी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here