जापानी पीएम के साथ मोदी ने की बुलेट ट्रेन में सवारी - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 30, 2025

जापानी पीएम के साथ मोदी ने की बुलेट ट्रेन में सवारी


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी शनिवार को जापानी पीएम शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन में सफर करते हुए टोक्यो से सेंडाई जा रहे हैं. जापानी पीएम ने एक्स पर इस यात्रा की कुछ तस्वीरे शेयर की और लिखा ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई…’. बता दें जापान की मदद से ही भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट तैयार हो रहा है और कई भारतीय ट्रेन चालकों को जापान में ट्रेनिंग भी दी जा रही है.जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट करते हुए ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों को बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, “जे.आर. ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों को बधाई.”भारत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच एक प्रमुख परियोजना है. ये सेवा कुछ सालों में शुरू हो जाएंगी. लक्ष्य देश में उच्च-गति रेल का 7,000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाना है. इसका अधिकतर हिस्सा ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से होगा.



पीएम ने गवर्नर से की मुलाकात


टोक्यो से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत ‘राज्य-प्रांत सहयोग’ को मजबूत किए जाने का आह्वान किया. जापान के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कह ”भारत-जापान के मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की.प्रधानमंत्री ने (भारत के) राज्यों और (जापान के) प्रांतों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान इस संबंध में शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल के तहत कदम उठाए जाने का आग्रह किया.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here