मुजफ्फरनगर में हॉकी व एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न, सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 30, 2025

मुजफ्फरनगर में हॉकी व एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न, सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित


 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन एवं खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज के मैदान पर भव्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के लाइव शपथ ग्रहण समारोह का भी सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा के सांसद श्री चौधरी तेजवीर सिंह का स्वागत जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष श्री सुधीर सैनी का स्वागत मुख्य विकास अधिकारी श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने एवं मीरापुर से विधायक श्रीमती मिथलेश पाल का स्वागत डी.ए.वी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो. गरीमा जैन एवं उपक्रीड़ा अधिकारी सुश्री पूनम विश्नोई ने संयुक्त रूप से बुके व अंगवस्त्र भेंट कर किया। कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जनपद की राष्ट्रीय स्तर की उभरती एथलेटिक्स प्रतिभाओं कु. शालिनी, आयुषी एवं विशाखा को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया। वहीं ताइक्वांडो में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी लवीश शर्मा एवं विनीत को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। हॉकी प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों एवं क्लबों की आठ टीमों ने भाग लिया। ग्रुप-ए में डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम बी, स्ट्राइकर हॉकी एकेडमी एवं जय हिंद इंटर कॉलेज चरथावल शामिल रहे, जबकि ग्रुप-बी में ग्रासरूट हॉकी मुजफ्फरनगर, एल.जे.पी.एस. वी.एम. इंटर कॉलेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम ए और डी.ए.वी. इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की टीमें प्रतिभागी बनीं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डी.ए.वी. इंटर कॉलेज और लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें डी.ए.वी. इंटर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और प्रतियोगिता की विजेता बनी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी का शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण डी.ए.वी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसमें लगभग 300 खिलाड़ी मौजूद रहे। तत्पश्चात सांसद चौधरी तेजवीर सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री की “फिट इंडिया” योजना और मुख्यमंत्री की खेल नीति की सराहना की। उपक्रीड़ा अधिकारी सुश्री पूनम विश्नोई ने इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन और उनकी देशभक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी मेजर ध्यानचंद जी ने अपनी कुशलता और धैर्य के बल पर भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाए। इसके अतिरिक्त, मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज स्थित “खेलो इंडिया सेंटर” पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 100 मीटर दौड़ में अजहर प्रथम, रोहन द्वितीय एवं वंश बालियान तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ में मुजम्मिल ने पहला, लविश ने दूसरा और आरिश शाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को डी.ए.वी. कॉलेज ऑडिटोरियम में सांसद श्री चौधरी तेजवीर सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप चौहान, प्रधानाचार्य डी.ए.वी. इंटर कॉलेज श्री प्रवीण कुमार शर्मा सहित विभिन्न खेल प्रशिक्षक, वरिष्ठ खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उपक्रीड़ा अधिकारी सुश्री पूनम विश्नोई ने किया और अंत में डी.ए.वी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गरीमा जैन एवं प्रभारी क्रीड़ाधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here