मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में ककरौली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई और थानाध्यक्ष ककरौली के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।घटना ग्राम चौरावाला निवासी अमरजीत की तहरीर पर दर्ज की गई थी। अमरजीत ने बताया कि वह अपनी ईको गाड़ी से खरपौड़ से लौट रहा था। रास्ते में रजवाहे के पास एक ई–रिक्शा खड़ी थी और उसके पास दो व्यक्ति मौजूद थे। दोनों ने उसे रोककर दो सौ रुपये की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन, पर्स जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड और 5500 रुपये नकद थे, जबरन छीन लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना ककरौली में मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि लूट का सामान उन्होंने छुपा रखा है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम आश्रम चौराहा मंदिर के पीछे खेतों तक पहुंची। वहीं आरोपी मोहित ने पुलिस पर छिपाए गए तमंचे से फायर झोंक दिया और ग्राम टंढेड़ा की ओर भागने लगा। पुलिस टीम बाल–बाल बची और जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ फायर किया। इसमें आरोपी मोहित घायल हो गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया।पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान और अवैध हथियार भी बरामद किए। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून–व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
No comments:
Post a Comment