जेलेंस्की जल्द भारत आएंगे, यूक्रेनी राजदूत ने कहा- तारीख को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा जारी - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 26, 2025

जेलेंस्की जल्द भारत आएंगे, यूक्रेनी राजदूत ने कहा- तारीख को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा जारी


 


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जल्द ही भारत आ सकते हैं. यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने इसकी पुष्टि की है. पोलिशचुक ने कहा का कि तारीख तय करने को लेकर चर्चा जारी है. पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था. इस दौरान जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया था. यह यूक्रेनी राष्ट्रपति का पहला भारत दौरा होगा.पोलिशचुक ने कहा, ‘हमारे पास भारत और यूक्रेन के बीच भावी रणनीतिक साझेदारी की संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है. दोनों पक्ष इस पर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की निश्चित रूप से भारत आएंगे. यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़ी उपलब्धि होगी. हम एक तारीख को लेकर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं


मोदी ने यूक्रेनी बच्चों को श्रद्धांजलि दी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2024 में यूक्रेन दौरा किया था. यह किसी भी भारतीय PM की पहली यूक्रेन यात्रा थी. मोदी यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे थे, जहां जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी थी. मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में 3 घंटे बैठक हुई। उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया. इस मीटिंग के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर भी बात की. जयशंकर ने कहा, तेल खरीदने का फैसला बाजार की हालत को देखते हुए लिया जाता है, इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है.


पुतिन भी इस साल भारत आएंगे

रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस साल के आखिरी हफ्ते में भारत दौरे पर आएंगे. रूसी न्यूज एजेंसी तास ने यह जानकारी NSA अजीत डोभाल के हवाले से दी थी. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव बना हुआ है. ऐसे में पुतिन का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% टैरिफ पेनल्टी के तौर पर लगाई गई है. रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर ये पेनल्टी लगाई गई है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here