सुल्तानपुर में खेल के प्रतिभागियों को सूर्य प्रकाश तिवारी व राजेशसिंह ने किया पुरस्कृत - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, August 15, 2025

सुल्तानपुर में खेल के प्रतिभागियों को सूर्य प्रकाश तिवारी व राजेशसिंह ने किया पुरस्कृत

 खेल से शारीरिक दक्षता के अलावा बौद्धिक विकास होता है-  राजदेव सिंह 

 सुल्तानपुर




सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के सरकौडा ग्राम सभा के मंगापुर गांव खेल मैदान में अखाड़ा लंबी कूद  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अखाड़ा प्रतियोगिता आयोजन प्रधान पद प्रत्यासी सूर्य प्रकाश तिवारी पत्रकार व समाजसेवी ने किया था खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजदेव सिंह व राजेश सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण खेल हमारी संस्कृति की पहचान हैं और इन्हें प्रोत्साहित करना समय की जरूरत है। प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों ने भाग लिया और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों ने दमखम और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन सरकौडा ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी  सूर्य प्रकाश तिवारी / पत्रकार की संयोजक तत्व में हुआ। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में रिषभ सिंह को पंखा 1500रु नगद व आकाश मिश्रा द्वितीय टंकी 1000नगद,ध्रुव मिश्रा तृतीय घड़ी 500नगद तुफैल टीशर्ट हरी टीशर्ट मो रियाज टीशर्ट देकर उनके मनोबल का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होने से युवाओं में एक जागृति उत्पन्न होती है क्षेत्र के युवाओं को खेल जगत मे आगे बढ़ने कारण सुनहरा मौका मिलता है। इस मौके पर अभय सिंह प्रधान,जग विशाल सिंह, अशोक सिंह, विनोद सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राजकेसर सिंह,सुशील शुक्ला,सुशील सिंह,कप्तान सिंह, संजू सिंह, हिम्मत सिंह, वीरू सिंह,सर्वेश तिवारी, भोला नाथ तिवारी, मोनू तिवारी, शंकर तिवारी, भोला नाथ तिवारी इकबाल सन्नी आदिआदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here