बलरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर केन्द्र के गौरामाफी गांव में पिछले एक सप्ताह से संक्रामक रोगों का प्रकोप फैला हुआ है। इस दौरान एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है। जब एक दर्जन से अधिक लोग संक्रामक रोगों से बीमार हैं। गांव में गंदगी फैली हुई है। एहतियात के तौर पर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। दवाओं का छिड़काव कराया गया है। साथ ही यहां पर 24 घंटे के लिए एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है, जैसे ही कोई मरीज मिलता है उसे तत्काल रेफर किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर क्षेत्र के गौरा माफी गांव में पिछले एक सप्ताह से संक्रामक रोगों का प्रकोप फैला हुआ है। लोगों को तेज बुखार आ जा रहा है। तुलसीपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्र ने बताया कि बारिश, जल जमाव और गंदगी के कारण गांव में पिछले दिनों से संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ गया था। संक्रामक रोग से पिछले 20 अगस्त को 36 वर्षीय बड़कने पुत्र घिरियावन व तीन वर्षीय प्रियंका पुत्री अशोक की पिछले 25 अगस्त को मौत हो चुकी है।
बुधवार को 11 माह का मोहित पुत्र भैयाराम की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल रेफर किया गया। गांव के अनूप (4), विकास (12), घिराऊ (40), मुरली (45), भानुदत्त (38), मोहित (16), शिवांगी (20), तुलसीराम (22), मनोज (36), ननकुल (21) बुखार व पेट दर्द से पीड़ित हैं। इसी तरह से संध्या (62) व सुषमा (12) पेट दर्द व डायरिया से पीड़ित हैं। गांव में लोगों को उपचार दिया जा रहा है।घटना के बाद से सतर्क हुआ स्वास्थ्य महकमा
गौरामाफी गांव में संक्रामक रोग फैलने के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग की टीम लगातार गांव में कैम्प कर रही है। सीएचसी तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्र, पीएचसी गुलरिहा हिसामपुर के डॉ कमर आलम, डॉ राकेश चौधरी, सीएचओ ध्रुव सिंह, डीआरए मुकेश कुमार, एएनएम मंजू यादव, आशा शीला देवी गांव में मौजूद थे। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। गांव में साफ-सफाई के साथ-साथ दवाओं का छिड़काव कराया गया है। आवश्यक दवाएं वितरित की गई हैं। मरीजों की सहूलियत के लिए गांव में एंबुलेंस भी तैनात कर दिया गया है। किसी की हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी व जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

No comments:
Post a Comment