विदिशा 50 लाख का गबन उजागर – 10 माह से फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार जैविक खाद डीलरशिप के बहाने धोखाधड़ी – सिविल लाइन पुलिस की बड़ी सफलता लगभग 200 लोगों से पूछताछ एवं 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद मिली कामयाबी पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में जिले में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 माह से फरार 50 लाख रुपये के गबन एवं धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अपराध क्रमांक 1006/2024 धारा 420, 406 भादवि एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज था। जैविक खाद के नाम पर डीलरशिप का झांसा देकर निवेशकों से 50 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर लगभग 200 लोगों से पूछताछ और 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। गहन प्रयासों के बाद यह सफलता मिली।
इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में गठित विशेष टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment