जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला जिलाधिकारी कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया और बता दें कि ग्राम भूरेडी (भूरागढ़)पो0 दुरेडी ब्लाक बड़ोखर जनपद खुर्द के भुरेडी रवि शंकर निषाद के द्वारा लगातार गरीब जनता को सताया जा रहा है और यहां तक कि पिछले माह अगस्त का राशन भी नहीं दिया गया है कहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और ना गांव में कभी मुनादी करवाता है ,इसके पहले दिनांक 29 4 2020 को भी कोटेदार गलत पाए गए थे रवि शंकर एसडीएम की जांच आख्या के दौरान वा एसडीएम स्वयं जाकर जांच पड़ताल की थी जिसमें 8 माह तक कोटा निलंबित रहा है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार दुरेडी भूरागढ़ की गरीब जनता का राशन खा रहा है और खुद अपने आप को कोटेदार यूनियन का नेता बता रहा है ,और बोल रहा है कि मैं पिछले 20 सालों से गांव में कोटा चल रहा हूं मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। राशन वितरण करने में गांव में कभी कोई सूचना या मुनादी नहीं करवाता है । जिससे गरीब जनता को हमेशा दिक्कतो का सामना करना पड़ता है अगर गरीब जनता कोटेदार रवि शंकर से पूछना का प्रयास करती है तो कोटेदार गुंडागर्दी व यूनियन का नेता बोलकर गरीब जनता को परेशान करता है । मांग है कि जांच कर कर उचित कार्रवाई करें इस मौके पर इंद्रजीत सिंह ,चुन्नू नरेश चंद्रप्रकाश, देवी प्रसाद फूलचंद , संपत ,इंद्रजीत, रामू अजूबा,मुन्ना आदि उपस्थित रहे हैं।

No comments:
Post a Comment