उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. खासकर चमोली जिले के नंदा नगर क्षेत्र में हालात बेहद गंभीर हैं, जहां भीषण बारिश ने कई घरों को मलबे में तब्दील कर दिया. प्रारंभिक सूचना के अनुसार यहां 6 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ. वहीं अगले 3 घंटों के भीतर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल समेत कई इलाकों में तेज बारिश और बादल फटने जैसी आपदाओं का खतरा जताया गया है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन हालात इतने भयावह हैं कि राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. चमोली का नंदा नगर सबसे ज्यादा प्रभावित चमोली जिले के नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में मूसलाधार बारिश के चलते भारी मलबा आया. इससे कई घर जमींदोज हो गए और लोग मलबे में फंस गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई परिवार अब भी अपने घरों में कैद हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन रास्ते टूटने और मलबे की वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही है. राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके अलावा भोगपुर, घनसाली, शिवपुरी, देवप्रयाग, ऋषिकेश, चंबा, मसूरी और धनोल्टी में भी मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मंगलवार को भी हुई थी तबाही इससे पहले मंगलवार को भी राज्य में बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी. राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में बादल फटने और तेज बारिश से हालात बिगड़ गए. नदियों के उफान में पुल और सड़कें बह गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, 16 लोग लापता हैं और करीब 900 लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासकर नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में लोगों से सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Friday, September 19, 2025
उत्तराखंड में आज फिर बरसेगी आफत भारी बारिश का हाई अलर्ट,
Tags
# उत्तराखंड
About 24CrimeNews
उत्तराखंड
Labels
उत्तराखंड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here

No comments:
Post a Comment