बांदा विभिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, September 19, 2025

बांदा विभिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बांदा विभिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त को कब्जे से चोरी के करीब 7.5 लाख रुपये कीमत के आभूषण सहित 37 हजार रुपए नगद बरामद । अभियुक्त द्वारा थाना कोतवाली नगर व कोतवाली देहात क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को दिया जा चुका है अंजाम । मुख्य अभियुक्त के सहयोगी जीजा को पहले ही दिनांक 13.09.2025 किया जा चुका है गिरफ्तार ।



विवरण- पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री मेविस टॉक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.09.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय मुख्य अभियुक्त को चोरी के आभूषण व नगद रुपए के साथ किया गया गिरफ्तार । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.07.2025 को आमबाग चुंगी, दिनांक 07.09.2025 को बलखण्डीनाका में अज्ञात चोरों द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर सीसीटीवी कैमरों व वैज्ञानिक/तकनिकी साक्ष्यों के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त के सहयोगी उसके जीजा बरदानी जमादार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम इंगोहटा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर को दिनांक 13.09.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।


जबकि मुख्य अभियुक्त फरार था जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 17.09.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बांदा रेलवे स्टेशन गोदाम के पास के गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए लगभग 7.5 लाख रुपए कीमत के सफेद व पीली धातु के आभूषण व सहित 37 हजार रुपए नगद बरामद हुए है । कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में दो चोरी तथा एक चोरी थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में कारित करना बताया । इस सम्बन्ध में और भी गहनता से जांच की जा रही है कि अभियुक्तों द्वारा और कहाँ-कहाँ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here