राजगढ़ (अलवर)। थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में लंबे समय से चल रही बिजली समस्या को लेकर किसानों का धैर्य आखिर टूट गया। शुक्रवार को थानागाजी विधायक कांतिप्रसाद मीना के नेतृत्व में किसानों ने बिजली विभाग के एक्सईएन कार्यालय परिसर में धरना देते हुए दिन में बिजली सप्लाई की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। धरने से पहले किसानों ने कुछ दिन पूर्व एसडीएम सीमा मीना को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन समाधान न होने पर उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा। लगभग आधा घंटे तक चला यह धरना तभी समाप्त हुआ, जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने समस्या समाधान का भरोसा दिलाया।
विधायक कांतिप्रसाद मीना ने बताया कि थानागाजी क्षेत्र के कई गांवों में बिजली सप्लाई की दिक्कत काफी समय से बनी हुई है, जिससे काश्तकारों को सिंचाई कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को जानने के बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत वार्ता की। किसानों ने पहले ही 21 नवंबर को धरना देने की चेतावनी दी थी, और उसी के अनुसार शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसान एक्सईएन कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि सभी समस्याओं की जड़ ट्रांसफॉर्मर की क्षमता से जुड़ी हुई है, जिसे जल्द ही ठीक किया जा रहा है।ग्रामीणों की ओर से रोहिताश्व शर्मा धौलान ने बताया कि श्रीचन्दपुरा, कुंडरोली, नया गांव बोलका, धमरेड़, दुब्बी और अनावाड़ा के किसानों ने बिजली संकट को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया था कि उनका क्षेत्र सरिस्का वन क्षेत्र से सटा हुआ है। इस कारण जंगली जानवरों का भय हमेशा बना रहता है, इसलिए रात के समय खेतों में रहना जोखिमभरा है। किसानों की प्रमुख मांग थी कि बिजली दिन के समय दी जाए, ताकि वे सुरक्षित तरीके से कृषि कार्य कर सकें। ज्ञापन में 21 नवंबर तक समस्या समाधान की मांग रखी गई थी, लेकिन विभाग द्वारा समाधान न होने पर किसानों ने धरना दिया।
बिजली विभाग के एक्सईएन केसी वर्मा ने किसानों को बताया कि फिलहाल 132 केवी पावर ग्रिड पर 50 केवी एमवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। पहले यहां 25-25 के दो ट्रांसफॉर्मर थे, जिनकी जगह अब 50 केवी एमवी यूनिट लगाई जा रही है। इससे ग्रिड की कुल क्षमता 75 केवी तक बढ़ जाएगी। ट्रांसफॉर्मर का काम लगभग 10 दिनों तक चलेगा, और वर्तमान में केवल 25 केवी क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर ही कार्यरत है। विभाग ने भरोसा दिलाया कि 1 दिसंबर तक नया ट्रांसफॉर्मर चार्ज कर दिया जाएगा, जिसके बाद दिन में 6 घंटे बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया, लेकिन साफ संकेत दिए कि यदि तय समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

No comments:
Post a Comment