बांदा -रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार की मौत तथा तीन घायल - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, November 20, 2025

बांदा -रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार की मौत तथा तीन घायल


रिपोर्ट सदीप दीक्षित बांदा



 बांदा  की  तरफ से आ रही कार संख्या GJ 06 LB 7432 तथा फतेहपुर की तरफ से आ रही रोड वेज UP 78 FN 1744 द्वारा ग्राम मूंगूस में नहर पटरी के पास बांदा फतेहपुर रोड में सामने से टक्कर हुयी हैं, जिससे कार ड्राइवर नीरज द्विवेदी उर्फ रोमिं पुत्र बैकुंठ नाथ ग्राम मिरगहनी थाना तिन्दवारी जिला बांदा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे पी एच सी तिन्दवारी ले जाया गया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पाकर कुरसेजा चौंकी इंचार्ज मौके पर पहुंच घायलों को पी एच सी तिन्दवारी भिजवाया और कार में बैठे अन्य व्यक्ति भोले  , मनीराम श्रीवास अमित अवस्थी, का पी एच सी तिन्दवारी में इलाज चल रहा हैं । , पुलिस ने सौ कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here